बीते मंगलवार को भारत सरकार ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2022) की घोषणा की. इस साल 128 शख़्सियतों को पद्म पुरस्कार मिलेंगे जिसमें 4 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. वाराणसी, उत्तर प्रदेश के शिवानंद बाबा (Shri Shivanand) को योग के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
126 की उम्र में शिवानंद बाबा को पद्म श्री पुरस्कार
आज के दौर में इंसान की औसतन आयु 60-70 वर्ष ही होती है लेकिन आज तक में छपे एक लेख की मानें तो शिवानंद बाबा की उम्र 126 साल है और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त, 1896 दर्ज है. इस लिहाज़ से वे दुनिया के सबसे उम्रदराज़ शख़्स हैं. हालांकि गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज नहीं है.
सुबह 3 बजे उठकर योग, ग्रहण करते हैं केवल उबला भोजन
ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं शिवानंद बाबा
Aaj Tak
ETV Bharat की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवानंद बाबा दूध, शक्कर और तेल का भी सेवन नहीं करते हैं. इसके अलावा बाबा सिर्फ़ आयुर्वेदिक औषधियां ही ग्रहण करते हैं. आश्रम में बाबा से मिलने आने वालों के लिए भी कुछ नियम हैं.
बाबा के आश्रम में आने वाले लोगों को खाली हाथ जाना होता है लेकिन वे बिना कुछ खाए वापस नहीं आ सकते. बाबा ख़ुद अपने हाथों से आगंतुकों को भोजन करवाते हैं.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया था वीडियो
बाबा के फ़ोलोअर्स दुनियाभर में फैले हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उनके फ़ोलोअर्स हैं. शिल्पा शेट्टी ने शिवानंद बाबा का एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनसे प्रेरित शिल्पा ने योगाभ्यास शुरु किया था.
शिवानंद बाबा ने पद्म श्री मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और भारत सरकार को धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को योग अपनाने का संदेश भी दिया.
Source: Indiatimes
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें