अगर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखते हैं तो हो जाइए सावधान, शरीर को हो सकता है भारी नुकसान

हम भारतीय लोग जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं. खत्म हो रहे टूथपेस्ट के पाउच में से पेस्ट निकालना हो या फिर नाड़े को पेन में फंसा कर उसे पैजामे में डालना हो, हमारे पास हर समस्या का जुगड़ू निवारण मौजूद रहता है. इसी जुगाड़ के दम पर हम चीजों को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश भी करते रहते हैं. 

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पानी 

Water BottleTwitter

जैसे कि अब गर्मियां आ गई हैं और फ्रिज के ठंडे पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है. ऐसे में आप अपने फ्रिज में पानी की फैंसी बोतलों के साथ कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में पानी भरा हुआ भी देखेंगे. एक बार के लिए सोचा जाए तो ये प्लास्टिक की बोतलों का सही इस्तेमाल माना जाएगालेकिन इसके पीछे का सच जानने के बाद शायद आप ऐसा जुगाड़ लगाने से परहेज करेंगे. 

इससे होते हैं ये नुकसान 

Water bottle

कोल्ड ड्रिंक या मिनरल वॉटर की बोतल में कई दिन तक पानी भरकर रखना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल जब इन बोतलों में लंबे समय तक पानी भर कर इनका इस्तेमाल किया जाता है तो इनमें fluoride और arsenic जैसे तत्व बनने लगते हैं. ये तत्व शरीर के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं. वैज्ञानिकों द्वारा इन्हें शरीर के लिए स्लो पॉइजन माना गया है. 

बढ़ता है कैंसर का खतरा 

plastic bottleUnsplash

कई रिपोर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी से इंसान के इम्यून सिस्टम पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. माना जाता है कि इससे पैदा होने वाले कैमिकल शरीर पर गहरा असर डालते हैं. इतना ही नहीं, बल्कि प्लास्टिक में मौजूद फैथलेट्स जैसे केमिकल लिवर कैंसर का खतरा पैदा कर सकते हैं.

ज्यादा समय तक इन प्लास्टिक की बोतलों में पानी रखने से बीपीए का पैदा होता है. बीपीए एक ऐसा केमिकल है जो शरीर में मोटापा, डायबिटीज आदि बीमारियों का कारणबनता है. इसे Biphenyl A कहा जाता है.

इन सबके अलावा जब बोतल में रखा पानी सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से या किसी अन्य वजह से गर्म होता है तब इसमें टोक्सिन बनने लगते हैं और यही कैंसर का कारण भी बन सकते हैं.


Source: Indiatimes

CONVERSATION

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

गहराइयां' फिल्म की समीक्षा: इसके गहरे अर्थ और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए इसे पसंद करने की जरूरत है

अक्सर आश्चर्य होता है कि इन चित्र-पूर्ण छवियों के अलावा इन लोगों के जीवन में क्या होता है। क्या वे कभी चिल्लाते हैं? क्या चीजें ...