बाघिन नूर ने दिया बच्चे को जन्म
नूर की मां भी है जीवित
इससे भी अनोखी बात ये है कि 18 वर्षीय नूर की मां अभी भी जिंदा है. टी-39 नाम से मशहूर नूर की मां सबसे उम्र दराज़ बाघिन मानी जाती है. वहीं नूर की बात करें तो वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बाघिन ने 2 से 3 शावकों को जन्म दिया है. हालांकि कैमरों में फिलहाल बाघिन को उसके एक ही शावक के साथ देखा गया है.
बढ़ा दी गई है शावकों की निगरानी
नूर के मां बनने के बाद वन विभाग के अधिकारी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं तथा शावक व बाघिन पर नजर बनाए रखने के लिए स्टाफ लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि बाघों, बाघिनों और शावकों की निगरानी में कोई कोताही नहीं बरती जाए. फिलहाल वन विभाग का पूरा ध्यान इसी बात पर है कि शावकों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए. जोन 6 और जोन 1 के कोने में रह रही नूर पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं. बाघों की संख्या बढ़ने से यहां इनके बीच झगड़े भी बढ़ गए हैं. यहां अक्सर दो गुटों में लड़ाई की खबरें आती रहती हैं. खबरों के अनुसार कुछ दिन पहले ही क्षेत्र को लेकर रिद्धि और सिद्धि नामक दो बाघिनों के बीच हुए झगड़े में दोनों घायल हो गई थीं. बता दें कि रणथंभौर में फिलहाल 23 बाघ, 32 बाघिन और 23 शावक सहित 78 बाघ हो गए हैं.
Source: Indiatimes
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें