आज ही के दिन: जब भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के 'विजय रथ' को रोका था, सचिन और भज्जी ने पलट दिया था मैच


15 मार्च 2001 का दिन क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद खास है. इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 15 टेस्‍ट जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलिया के विजय रथ को रोका था. मुंबई में ऑस्‍ट्रेलियाई के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन में सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर थी. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 445 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया था. 


हरभजन सिंह ने पहली पारी में हैट्रिक भी ली, बावजूद इसके आस्ट्रेलियाई टीम रनों का अंबार लगाने में सफल हुए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम तीसरे दिन 171 के स्‍कोर तक ही पहुंच सकी और उसे इस मैच में फॉलोन पर खेलना पड़ा. दूसरे पारी की शुरुआत भी भारत के लिए अच्‍छी नहीं रही. तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 254 के स्कोर पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे.

हालांकि इसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज है. वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) के बीच दूसरी पारी में 376 रन की शानदार साझेदारी हुई. बाद में भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने तेज 3-3 विकेट लेकर कहानी बदल दी. मेहमान टीम ने जल्दी ही 7 विकेट खोकर 171 रन से यह मैच गंवा दिया था.

भारतीय टीम यही नहीं रुकी इसके बाद तीसरा मैच भी भारत ने जीत कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी.

Source: indiatimes 

CONVERSATION

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

गहराइयां' फिल्म की समीक्षा: इसके गहरे अर्थ और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए इसे पसंद करने की जरूरत है

अक्सर आश्चर्य होता है कि इन चित्र-पूर्ण छवियों के अलावा इन लोगों के जीवन में क्या होता है। क्या वे कभी चिल्लाते हैं? क्या चीजें ...