क्यों कुछ लोग सफल हो जाते हैं और बाकी सभी लोग असफल ही रह जाते हैं

 कई लोगो के मन में सवाल आता है की लोग सफल कैसे हो जाते है ! यदि आप भी इस बारे में सोचते है तो आइये आज हम उनकी सफलता के कुछ रहस्यों का खुलासा करते है ! कई बार हमे लगता है कि उनकी दौलत उनकी सफलता का कारण है या वो भाग्यशाली है जो उन्हें सफलता मिल गयी ! लेकिन सफल व्यक्ति की बात सुने तो उसने भी काफी संघर्षों का सामना कर इस सफलता को प्राप्त किया होता है ! जीवन में हमे कई अप्रिय परिस्थिति का सामना करना पड़ता है जो भविष्य में हमारे लिए बाधा बन सकती है! हममे से कई लोग लक्ष्य चुन लेते है योजना बना लेते है लेकिन परिस्थिति का सामना करने से डर जाते है और उस काम को बीच में ही छोड़ देते है या अपनी राह बदल लेते है, और सोचते है भाग्य में सफलता लिखी ही नही है ! आइये आपको आज के इस आर्टिकल में बताते है कि व्यक्ति की सफलता के क्या कारण है 


परिस्थितियों से निपटना और वो करना जिससे मूल्य में वृद्धि हो  

अब आप सोच रहे है की इससे मेरा मतलब क्या है ? आप अपने जीवन में धन, नोकरी या व्यवसाय के साथ क्या करना चुनते है, और आप रास्ते में आने वाली परिस्थितियों का सामना किस प्रकार करते है या उन परिस्थितियों को किस प्रकार सम्भालते है इन सब बातो को ध्यान में रखकर कहा जा सकता है कि आप जीवन में सफल होंगे या नही! आपकी सफलता आपकी आदतों, कार्यो और इच्छाशक्ति से जुडी है! कई लोग वर्तमान संसाधनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए और परिस्थिति से कैसे निपटा जाए इनके बारे में चिंतन कर सफलता को हासिल किया ! ये लोग सफल इसलिए हुए क्योकि इन्होने उन चीजो को करने पर ज्यादा जोर दिया जो इनके मूल्य(वित्त) को जोड़ेंगे! आपकी सफलता पूरी तरह आपके कार्यो पर निर्भर करती है इसलिए ऐसी चीजे जो आपका समय बर्बाद करे या आपके वित्त में कमी का कारण बने, उसे करने के बजाय आप ऐसे कार्यो को करे जो आपके मूल्य में वृद्धि कर सके!

ऐसा नही है कि सफल व्यक्ति मौज-मस्ती नही करता, या अपने जीवन का आनंद नही लेता! एक सफल व्यक्ति मोज-मस्ती भी करता है और अपने जीवन में आनंद भी रखता है साथ ही साथ आत्म-संयम भी रखता है, ताकि वह मौज-मस्ती में अपने महत्वपूर्ण कार्यो को भूल न जाए !


आत्म अनुशाशन : वह करना जो आप करने वाले है 

आपको जो भी करना है वह इतना आसान नही है, क्योकि दुनिया में ऐसी कई चीजे है जो आपका ध्यान भटकाती है और अपनी तरफ आपको आकर्षित करती है, इन सबसे बचने के लिए आपको आत्म अनुशासन की अत्यंत आवश्कता है ताकि आप समने समय का सदुपयोग कर सके ! आत्म अनुशासन के अभाव में आप अपना कितना समय बर्बाद कर देते है शायद आपको इसके बारे में जानकारी भी नही होगी ! इसके अभाव में आप अपने तय किये लक्ष्य तक देरी से पहुचते है या उन्हें छोड़ भी देते है ! हमारे द्वारा तय की गयी योजनाओं को पूरा करने के लिए आत्म अनुशासन बहुत जरुरी है यह हमारा समय और पैसा दोनों की बचत करता है !

आत्म अनुशासन के बिना जीवन रुक जाता है ! हमारे आस-पास ही कई लोग ऐसे है जिनके पास कोई लक्ष्य नही है कोई योजना नही है कोई रणनीति नही है ये लोग भविष्य को भूलकर वर्तमान की कामना में जीवन जीते है ! 


उत्क्रष्टता के लिए ज्यादा और हमेशा सीखते रहना सफल लोग अनुशासन में रहना पसंद करते है याद रखे यदि आप दुनिया के टॉप 10% में शामिल होना चाहते है तो आपको आगे बड़ते रहना होगा अपनी योजनाओं को और ऊपर तक ले जाना होगा, हो सके तो बड़ी योजना भी बनानी होगी ! इसके लिए चुनोतिया भी बड़ी ही आएँगी आपको उसका सामना भी करना होगा! सफल लोग कभी रुकते नही अपनी असफलता से सीखकर भी वे आगे निकल जाते है ! सफल लोगो का लक्ष्य कभी छोटा नही होता वे हमेशा बड़ा सोचते है और करते है! वे हमेशा खुद को बेहतर बनाने और अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्सुक रहते है !

सफल लोग हमेशा ऐसी चीजो की खोज में लगे रहते है जो उनकी सफलता में सहायक होती है, उनका दिमाग हमेशा अपने जीवन में नोकरी, व्यवसाय या वित्त बढाने के लिए खुला रहता है इसलिए वे यदि आनंद के लिए भी कुछ पड़े तो उसमे से अपने काम की बात निकाल ही लेते है ! सफल लोग जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है उसमे वहविशेषज्ञ बनना चाहते है जबकि बाकी लोग अपने द्वारा सीखे कुछ ज्ञान से ही पैसा कमाने में लगे रहते है ! सफल लोग अधिक ज्ञान इसलिए प्राप्त करने की कोशिश करते है ताकि वह भीड़ या प्रतियोगिता में बाहर निकल अपना एक अलग मुकाम हासिल कर सके !


सफल लोगो को सफलता इसलिए मिली है क्योकि उन्होंने हमेशा कुछ न कुछ सिखा है, उन्होंने योजनाये बनाई है लक्ष्य निर्धारित किये है और सफल होने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहे

है !

CONVERSATION

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

गहराइयां' फिल्म की समीक्षा: इसके गहरे अर्थ और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए इसे पसंद करने की जरूरत है

अक्सर आश्चर्य होता है कि इन चित्र-पूर्ण छवियों के अलावा इन लोगों के जीवन में क्या होता है। क्या वे कभी चिल्लाते हैं? क्या चीजें ...