जब से विश्व के सामने कोरोना महामारी ने दस्तक दी है,हर कोई इसे लेकर डरा हुआ रहता है।यात्रा करनी हो या किसी आयोजन में शामिल होना हो,सभी जगह कोविड की रिपोर्ट के बाद ही अनुमति मिल रही है।वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये बेहद अहम है कि इस बिमारी के बारे में आपको समय से जानकारी मिल जाए। ऐसे समय में अगर आपको ऐसा मास्क ही मिल जाए जो आपको खुद ही ये बता दे कि व्यक्ति को कोविड है या नहीं....!वर्तमान में ऐसा संभव हो गया है। अमेरिका की मैसाचुएट्स यूनिवर्सिटी की शाखा एमआईटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वाईस इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल इंस्पायर्ड इंजिनियरिंग ने एक मास्क तैयार किया है,जो कोविड संक्रमण के बारे में जानकारी दे सकता है।
इस स्पेशल मास्क में बॉयोसेंसर का उपयोग किया गया है, जो सांस की मदद से कोरोना का पता लगाने में सक्षम है।और ये पता लगा सकता है कि लगाने वाले को कोविड —19 है या नहीं। मास्क को लेकर नेचर बायोटेक्नोलॉजी जर्नल में एक रिसर्च प्रकाशित की गई है।इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मास्क में बायोमोलेक्यूल डिटेक्शन के लिए सिंथेटिक बॉयोलाजी सेंसर है। यह मास्क केएन— 95 फेसमास्क के मानक पर तैयार किया गया है। इस मास्क के जरिए लगभग दो घंटे में यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति की सांस में कोरोना का वायरस तो मौजूद नहीं है।
इस मास्क का सेंसर हमेशा एक्टिव नहीं रहेगा और एक बटन का उपयोग करके आप इसे एक्टिव कर सकेंगे।रिड आउट स्ट्रिप के जरिए आपको जानकारी मिल जाएगी।इसकी सटीकता को लेकर दावा किया गया है कि आरटी पीसीआर की तरह यह भी विश्वसनीय है।इस मास्क के जरिए छोटे से मास्क में एक लैब को समेटने का प्रयास किया गया है।मास्क के उत्पादन के लिए रिसर्च टीम किसी सहयोगी की तलाश में है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें