Android उपयोगकर्ता ध्यान दीजिये, क्योंकि Joker वायरस फिर से वापस आ गया है और इस बार यह अपना पहले से भी ज्यादा खतरनाक रूप लेकर सामने आया है! जो आपकी जानकारी के बिना ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकल देता है ! इस कुख्यात जोकर की वापसी को बेल्जियम पुलिस ने देखा और चेतावनी दी कि यह केवल Android Phone पर हमला करता है और गूगल मार्केटप्लेस पर मिलने वाली विभिन्न Apps के अंदर घुसा रहता है जिसे आप को पता नहीं चल पायेगा !
जोकर वाइरस क्या करता है?
जोकर वायरस काफी आसानी से आपकी सहमती के बिना ही Subscription देता है और फिर धीरे-धीरे आपके बैंक खाते से पैसे निकलने लगता है।बेल्जियम के अधिकारियों के अनुसार, जोकर वायरस प्ले स्टोर पर मिलने वाली 8 Apps में पाया गया है, जिसे अब गूगल द्वारा हटा दिया गया है! शुक्रवार को प्रकाशित एक बयान में बेल्जियम के अधिकारियों ने जोकर को “दुर्भावनापूर्ण वायरस कहा” !
जोकर वायरस का इतिहास
जोकर मेल्फेयर ने 2017 में (जोकर फिल्म के आने से 2 साल पहले) कई Apps में छुपकर अलग-अलग तरीके से उपयोगकर्ता के बैंक अकाउंट में घुस कर पैसे ट्रांसफर करने को अंजाम दिया, जिसकी जानकारी उपयोगकर्ता को होती ही नही !इसके लिए गूगल के द्वारा कार्यवाही थोड़ी देर से की गयी, इसके लिए जो रक्षा तंत्र बनाया गया था, इसके अनुसार वो 1700 apps जिनमे जोकर वायरस घुसा हुआ था उन्हें हटा दिया गया !
गूगल प्ले स्टोर सुरक्षा
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाली 24 एप्लीकेशन में जोकर का पता चला था ! सितंबर 2020 में इस वायरस को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी लेकिन तब तक भी 5,00,000 से अधिक उपयोगकर्ता एप्लीकेशन डाउनलोड कर इस वायरस की चपेट में आ गये थे !यह एक नियमित वायरस नही है जो किसी के डेटा की जासूसी करता है यह जोकर वायरस वास्तव में उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से लुट सकता है इसलिए इसे गंभीरता से लेना जरुरी है ! सितम्बर के जोकर हमले ने, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन और ब्राजील समस्त 30 से अधिक देशो को प्रभावित किया है!अवैध सब्सक्रिप्शन को ट्रिगर करके हैकर्स, साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक सब्सक्रिप्शन के लिए $7 ( करीबन 1000 रुपैये) तक की चोरी कर सकते है ! इसलिए विश्लेशको को डर है क्योकि इसकी संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है इसलिए यह कहा जा रहा है कि यह वायरस फिर से विकसित हो गया है !
जोकर वायरस कैसे काम करता है ?
एक मैलेवयर परिवार का हिस्सा जिसे “ब्रेक” के रूप में जाना जाता है जोकर ट्रोजन वायरस सीधे हैकर प्लेबुक से आता है, यह जोकर किसी के भी अनाधिकृत बिलों को प्राप्त करने के अलावा, मैलवेयर उपयोगकर्ता से सहमति प्राप्त किये बिना ही कुछ संचालन की अनुमति भी दे देता है !यह वायरस दूर की चीजो की भी पकड़ रखता है ! यह आपके एसएमएस SMS (जिसका उपयोग हम text मैसेज के लिए करते है), कांटेक्ट और उपयोगकर्ता के एंड्राइड phone पर अन्य जानकारी को भी अटैक (संक्रमित) करता है !यह वायरस आपकी सहमती के बिना ही सेवाओं की सदस्यता(Subscription) भी ले लेता है और आपको इसके बारे में जानकारी नही होती! जिनमे से अधिकाँश तो Auto pay के मासिक चक्र पर चलती है ! ब्रेड परिवार के अधिकाँश मैलवेयर ने SMS के जरिये लोगो को लुटा है! लेकिन text मसैजिंग सेवा जब से अप्रचलित हुई है तब से मैलफेयर ने भुगतान प्रणालीयो पर हमला करना शुरू कर दिया है !
कई टेलीफोन ओपेरटर अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन करते है और इस प्रक्रिया के लिए डिवाइस सत्यापन (जिसे आप अपनी आवश्कता के लिए सहमती देते है) की आवश्कता होती है जोकर वायरस द्वारा इन्ही चीजो का फायदा उठाया जाता है! और आपके बैंक अकाउंट में से पैसा लुटा जाता है !
कौन से Apps में जोकर वायरस होता है
गूगल प्ले स्टोर ने जोकर वायरस को रोकने के लिए निम्नलिखित एप्लीकेशन को हटा दिया है: Auxiliary Message, Element Scanner, Fast Magic SMS, Free, CamScanner, Go Messages, Super Message, Super SMS, Travel Wallpapers ! फिर भी कई ऐसे उपयोगकर्ता है जिन्हें अपने मासिक बिलों का शुल्क देखने के बाद ही अपने संक्रमित होने का एहसास होगा! उहने यह ज्ञात होगा की वायरस किस तरह चुपचाप आपका बैंक बैलेंस खाली कर देता है !
जस्केलर नामक एक सायबर सुरक्षा कंपनी का हवाला देते हुए ला रेज़ोन ने दावा किया कि निम्नलिखित 16 apps में भी जोकर वायरस है :Private SMS, Hummingbird PDF Converter - Photo to PDF, Style Photo Collage, Talent Photo Editor - Blur focus, Paper Doc Scanner, All Good PDF Scanner, Care Message, Part Message, Blue Scanner, Direct Messenger, One Sentence Translator - Multifunctional Translator, Mint Leaf Message-Your Private Message, Unique Keyboard - Fancy Fonts & Free Emoticons, Tangram App Lock, Desire Translate, Meticulous Scanner.
जोकर वायरस से कैसे सुरक्षित रहे
एंड्राइड उपयोगकर्ता द्वारा जोकर वायरस को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है उन apps को हटा देना जिसमे जोकर वायरस होने की सम्भावना अधिक है! इसके अलावा, अपने डिवाइस को एंटी-मैलवेयर (Anti-Malware) के साथ पैक करना भी वायरस से लम्बे समय तक बचा कर रख सकता है! किसी भी app को इंस्टाल करने से पहले उनकी ऑनलाइन आवेदन की सत्यता की जाच कर ले! गूगल उन app को बैनर भी प्रदान करता है जिन्हें उसने व्यक्तिगत रूप से सत्यापित किया है इसे केवल उन एप्लीकेशन को ही इंस्टाल करे बाकी को नही !
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें