कुदरत का करिश्मा: समुद्री तट पर सैर करते हुए शख्स को दिखी जीवित 'ड्रैकुला मछली'

मछली के मुंह से ड्रैकुला जैसे नुकीले दांत निकले हुए थे. किसी ड्रैकुला की तरह ही उसकी बड़ी-बड़ी आंखें थी और लंबा-चौड़ा शरीर था.

Mirror की रिपोर्ट के अनुसार, ये मछली 4 फ़ीट लंबी थी और जब इसे देखा गया तब वो ज़िन्दा थी. कुछ लोगों को लगा कि वो लैंसेट मछली है. द वेस्ट मरीन फ़ीड के एडिटर, क्रिश्चयन एंथनी ने तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया ताकि कोई इस ड्रैकुला मछली की पहचान कर सके.

dracula fish found by beach walker in California

म्युज़ियम ऑफ़ वर्टिब्रेट जु़लॉजी के क्रिस्टफ़र मार्टिन ने बताया कि वो लैंसेट मछली है. ये मछली 7 फ़ीट तक लंबी हो सकती है. ये मछली ध्रुवीय क्षेत्र के अलावा दुनियाभर के समुद्र में पाई जाती है. ये मछली ऐसे क्षेत्र में शिकार करती है, जहां सूरज की रौशनी न के बराबर पहुंचती हो. इस मछली के रिफ़्लेक्टिव स्कैल्स होते हैं और ये जो खाती है वो पेट में साबूत बचा रहता है. वैज्ञानिक ये देख कर बता सकते हैं कि इसने क्या खाया है.


Source: Indiatimes


CONVERSATION

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

गहराइयां' फिल्म की समीक्षा: इसके गहरे अर्थ और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए इसे पसंद करने की जरूरत है

अक्सर आश्चर्य होता है कि इन चित्र-पूर्ण छवियों के अलावा इन लोगों के जीवन में क्या होता है। क्या वे कभी चिल्लाते हैं? क्या चीजें ...