इस शख्स को मिला 12 हजार साल से समुद्र में डूबा हुआ 'रहस्यमयी शहर', एक पत्थर ने दिखाया रास्ता

हम सब ये जानते हैं कि जिस तरह से धरती पर एक दुनिया बसती है उसी तरह समुद्र के अंदर भी जीवन है. लेकिन समुद्र के अंदर रहने वाले जीव हम इंसानों की तरह शहर-बस्तियां नहीं बसाते. ऐसे में ये हैरान करने वाली बात है कि एक शख्स समुद्र में हजारों साल पहले डूब चुके एक शहर को खोज निकालने का दावा कर रहा है. 

12 हजार साल पहले डूब गया था यह शहर 

वैसे तो हिंदू ग्रंथों के अनुसार हम सब द्वारका के डूबने की कथा जानते हैं लेकिन ये शख्स उस शहर की बात कर रहा है जो प्राचीन काल में समुद्र में डूब गया था. इस शख्स का दावा है कि इसने गल्फ ऑफ मेक्सिको में एक ऐसा रहस्यमय शहर ढूंढ निकाला है जो 12 हजार साल पहले किसी वजह से समुद्र में डूब गया था.

44 बार रहस्यमयी जगह पर जा चुका है शख्स

Lost City

बता दें कि जॉर्ज गेले नामक व्यक्ति ने इस ‘रहस्यमय शहर’ को ढूंढने का दावा किया है. एक रिटायर्ड आर्कियोलॉजिस्ट जॉर्ज का दावा है कि समुद्र के अंदर डूबे उस शहर में एनर्जी फील्ड हैं और साथ ही कई पिरामिड्स भी हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्ज का दावा है कि वाव उस ‘रहस्यमय शहर’ को ढूंढने के लिए वहां अभी तक 44 बार जा चुके हैं. उनके अनुसार उन्हें समुद्र के किनारे एक ग्रेनाइट भी मिला था, जिसपर कुछ लिखा हुआ है. उनका कहना है कि ये ग्रेनाइट उस शहर के पिरामिड का हिस्सा है.

दावे को लेकर जॉर्ज को खुद पर पूरा विश्वास है

Lost City

हालांकि अन्य विशेषज्ञ जॉर्ज की बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं लेकिन उन्हें खुद पर पूरा विश्वास है. वह पूरे यकीन के साथ कहते हैं कि समुद्र के अंदर रेत में सैकड़ों इमारतें दबी हुई हैं और उनका संबंध गीजा के पिरामिड से है. रिपोर्ट्स की मानें तो जॉर्ज इस रहस्यमयी जगह पर जाने वाले इकलौते शख्स नहीं हैं, बल्कि  रिकी रोबिन नामक एक स्थानीय खोजकर्ता भी जॉर्ज के साथ वहां जा चुके हैं. रिकी ने वहां जाने पर पाया कि उनके कंपास की दिशा बदल गई, जहां जॉर्ज को यकीन है कि वहां पिरामिड्स हैं. इससे पता चलता है कि समुद्र के अंदर कुछ तो एनर्जी है, जिसने कंपास की दिशा को बदल दिया.

Granite

द सन की रिपोर्ट के अनुसार रिकी रोबिन का कहना है कि उस रहस्यमय जगह पर बरमूडा ट्रायंगल जैसा माहौल है, इसीलिए वहां सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम काम करना बंद कर देते हैं. यहां तक कि कई मछुआरों को भी वहां से अजीब तरह के पत्थर मिले हैं. इन सब कारणों से ही जॉर्ज को यकीन है कि उस जगह पर हजारों साल पहले समुद्र में डूब चुका शहर मौजूद है.



Source: Indiatimes

CONVERSATION

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

गहराइयां' फिल्म की समीक्षा: इसके गहरे अर्थ और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए इसे पसंद करने की जरूरत है

अक्सर आश्चर्य होता है कि इन चित्र-पूर्ण छवियों के अलावा इन लोगों के जीवन में क्या होता है। क्या वे कभी चिल्लाते हैं? क्या चीजें ...