तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एकबार फिर आरसीबी के लिए खेलते दिखाई देंगे. आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर इस सीजन श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं.
IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में चल रही है. पहले दिन के नीलामी में 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है, वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं. आइए जानते हैं नीलामी में बिकने वाले टॉप-5 प्लेयर्स पर-
1. श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़): टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सीजन श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. दो करोड़ बेस प्राइस वाले श्रेयस को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, लखनऊ जैसी टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए रेस में शामिल थीं. केकेआर को एक कप्तान की तलाश है, ऐसे में श्रेयस अय्यर शानदार विकल्प हो सकते हैं.
2. हर्षल पटेल (10.75 करोड़): तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एकबार फिर आरसीबी के लिए खेलते दिखाई देंगे. आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. हर्षल पटेल ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे. इस दौरान हर्षल ने एक सीजन में सबसे विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली थी.
3. कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़): साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. पंजाब के अलावा गुजरात और दिल्ली की टीमें भी इस वॉर में शामिल हुईं, लेकिन अंतिम बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी. पंजाब किंग्स रबाडा की दूसरी टीम है. इससे पहले रबाडा ने सभी 50 आईपीएल मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
4. जेसन होल्डर (8.75 करोड़): कैरिबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर को नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जांयट्स ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. 1.50 करोड़ बेस प्राइस वाले होल्डर को खरीदने के लिए राजस्थान, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
5. शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़): कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हेटमेयर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ था. हेटमेयर के अबतक 31 आईपीएल मैचों में 151.16 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.
source: Aaj Tak
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें