हीरा कितना बेशक़ीमती होता है इससे तो हम सभी वाकिफ़ हैं. लेकिन अगर हीरा पृथ्वी के बाहर से आया हो तो उसकी क़ीमत कितनी होगी ये अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. बीते सोमवार को पहली बार दुनिया के सबसे बड़े कट डायमंड (Cut Diamond) को पब्लिक डिस्प्ले पर रखा गया. पिछले 20 साल से ये काला हीरा इसके मालिक के पास था और मालिक का नाम अब भी किसी को पता नहीं है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, The Enigma एक दुर्लभ काला डायमंड या Carbonado है. दुबई में इसे दुनियावालों के देखने के लिए रखा गया. Sotheby Auction House के ज्वैलरी स्पेशलिस्ट सॉफ़ी स्टिवन्स का कहना है कि हीरे को लेकर एक आम मान्यता है कि ये पृथ्वी से नहीं पृथ्वी के बाहर से धरती पर आया. माना जाता है कि 2.6 बिलियन साल पहले कोई एस्टरॉयड पृथ्वी से टकराया था और उसी की वजह से ये काला हीरा बना.
Sotheby के स्टेटमेंट के अनुसार, 'इस आकार का प्राकृतिक काला हीरा मिलना दुर्लभ है और ये कहां से आया ये रहस्य बना हुआ है. हालांकि ये माना जाता है कि ये किसी उल्कापिंड के टकराने के प्रभाव से बना या ये कोई एस्टरॉयड का हिस्सा रहा होगा और पृथ्वी से टकराने के बाद ये टूटकर निकला.'
काले हीरे को तराशना आसान नहीं है लेकिन एक्स्पर्ट्स ने इसे 55 फ़ेस ज्वैल में बदल दिया. मिडिल ईस्ट के 'हम्सा' (Hamsa) से प्रेरित होकर इस काले हीरे को आकार दिया गया है. The Enigma का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है और ये अब तक का सबसे बड़ा कट डायमंड है. दुबई से इस हीरे को लॉस एंजेलेस और फिर वहां से लंदन ले जाया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें