वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है. इस वीक के पहले दिन मनाए जाने वाले रोज डे के अलावा भी इस सप्ताह में गुलाबों का बहुत महत्व है. किसी स्नेही से मिलने पर अगर उसे गुलाब ना दें तो मन को संतुष्टि कहां होती है. वैसे भी गुलाब फूलों का राजा माना जाता है. इस खास फूल की भी दुनिया भर में बहुत सी किस्में हैं. इन्हीं में से एक किस्म का गुलाब ऐसा भी है जिसकी कीमत किसी कीमती हीरे से भी ज़्यादा है.
जूलियट रोज है बेहद खास
आप सबने कभी ना कभी गुलाब जरूर खरीदा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी गुलाब की कीमत 100 करोड़ से ज़्यादा की सुनी है? जी हां सही सुना, हम यहां बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की. अपनी खूबसूरती और खास खुशबू के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध इस गुलाब का नाम जूलियट रोज है.
112 करोड़ का है ये गुलाब
उन्होंने ही इस खास किस्म के रोज को उगाया था. टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार डेविड ने इस जूलियट रोज को कई तरह के गुलाब मिलाकर तैयार किया था. उन्होंने बहुत से गुलाबों की मदद से गुलाब की ये सबसे महंगी किस्म तैयार कर दी और इसे नाम दिया जूलियट रोज.
15 साल में उगता है ये गुलाब
कहने में ये जितना आसान लग रहा है उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल है इस फूल को उगाना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड को जूलियट रोज उगाने में करीब 15 साल का वक्त लगा था. ये खास तरह की प्रजाति वाला गुलाब एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्रिड के नाम से जाना गया. 2006 में जो डेविड पहला जूलियट रोज दुनिया के सामने लाए थे. उस समय इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपये थी.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें